सम्मेलन मुद्रणालय
सम्मेलन-मुद्रणालय हिन्दी साहित्य सम्मेलन का एक मुख्य अंग है। इस ऐतिहासिक मुद्रणालय ने अधुनातन रूप ग्रहण कर लिया है-यथा चार कम्प्यूटर, दो स्कैनर, दो लेजर प्रिण्टर, एक कलर प्रिण्टर, एक स्वचालित प्लेट मेकिंग मशीन, एक अर्द्ध स्वचालित कैमरा मशीन के अतिरिक्त दो स्वचालित मैक्स प्रिण्ट और आटो प्रिण्ट मुद्रण मशीनें भी हैं। सम्मेलन मुद्रणालय प्रयाग नगर का एक आदर्श एवं प्रगतिशील मुद्रणालय है, जो सुन्दर एवं आकर्षक छपाई के लिए विख्यात है। सम्प्रति सम्मेलन मुद्रणालय को आधुनिकतम ढंग से सुसज्जित करने का और अधिक प्रयास हो रहा है।
Contact Us
हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने तथा हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि का व्यापक प्रचार करने के उद्देश्य से नागरी प्रचारिणी सभा, काशी ने वैशाख कृष्ण ७, संवत् १९६७, तदनुसार १ मई, १९१० ई० को एक बैठक में अखिल भारतीय स्तर पर एक साहित्य-सम्मेलन बुलाने का निश्चय किया था।